द फॉलोअप डेस्क
रांची रेल मंडल के अंतर्गत मेकॉन-सिरमटोली फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के लिए 25 नवंबर से 3 दिसंबर तक 6 दिनों के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस बीच रांची-लोहरदगा रेलवे लाइन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी। इसमें विशेष रूप से ट्रेन संख्या 08693/08694 रांची-लोहरदगा-रांची मेमू स्पेशल 25, 29, 30 नवंबर व 1, 2 और 3 दिसंबर को रद्द रहेगी। इसके साथ ही अन्य दूसरी ट्रेनों पर भी असर पड़ेगा। ऐसे में जरूरी है कि यात्री इन तारीखों को देखकर ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
बता दें कि भारतीय रेलवे ने पहले चरण का ब्लॉक L&T की ओर से आए एक प्रस्ताव पर दिया है। जबकि रेलवे ने कहा है कि दूसरा ब्लॉक भी दूसरा प्रस्ताव आने के बाद दिया जाएगा। रेलवे की तरफ से कहा गया है कि संभावित ब्लॉक रात में लिया जाएगा। इस दौरान निर्धारित घंटों के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। वहीं, इस दौरान लोहरदगा रेलवे लाइन पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। लेकिन रांची रेलवे स्टेशन से अन्य दिशाओं में जाने वाली ट्रेनों के परिचालन में कोई बदलाव नहीं होगा, वह सामान्य रहेगा।एक पिलर बनकर हो चुका है तैयार
जानकारी हो कि मेकॉन-सिरमटोली फ्लाईओवर, राज्य का पहला केबल स्टे ब्रिज बनने जा रहा है। यह तकनीकी रूप से बेहद अहम परियोजना है। इसमें फ्लाईओवर के एक पिलर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। जबकि दूसरे पिलर का काम भी तेजी से हो रहा है। बता दें कि इस परियोजना के लिए पथ निर्माण विभाग द्वारा L&T कंपनी को नवंबर तक काम पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन काम समय पर पूरा नहीं हो पाया।
वहीं, इसे लेकर कुछ दिनों पहले रेलवे के DRM और L&T के अधिकारियों के बीच बैठक हुई थी। इसमें ब्लॉक लेने पर सहमति बनी। मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी L&T ने 2 बार ब्लॉक का प्रस्ताव दिया था, जिसे अपरिहार्य वजहों से निरस्त कर दिया गया था।यात्रियों को हो सकती है परेशानी
वहीं, रेलवे लाइन ब्लॉक होने के कारण लोहरदगा प्लेटफॉर्म से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा, इससे यात्रियों को परेशानी और असुविधा हो सकती है। रेलवे की ओर से ब्लॉक को निर्माण कार्य के लिए जरूरी बताया गया है। ताकि भविष्य में बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
इसे लेकर रांची रेल मंडल के DRM जसमीत बिंद्रा ने कहा कि L&T ने 25 नवंबर से ब्लॉक मांगा था, जिसके आधार पर ब्लॉक दिया गया है। इसके बाद जरूरत के अनुसार मांग आने पर ब्लॉक दिया जाएगा।